नागौरी की बगीची के पास डंपिंग यार्ड से बढ़ी परेशानी

X
By - vijay |11 Nov 2025 7:52 PM IST
भीलवाड़ा | नागौरी की बगीची कमर्शियल कंपलेक्स के सामने बने डंपिंग यार्ड पर प्लॉट आवंटन होने के बाद अब यह जगह कचरे का ढेर बन चुकी है। दुकानों और आवासीय परिसर के बीच कचरा जमा होने से यहां दुर्गंध फैल रही है और गायों का जमावड़ा भी लगातार बना रहता है। इस कारण क्षेत्रवासियों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि कचरे के कारण रास्ता अवरुद्ध हो जाता है, जिससे आने-जाने में मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां अक्सर वाहन फिसलने से हादसे हो रहे हैं। प्रवेश मार्ग की चढ़ाई पर कंक्रीट उखड़ी हुई है और स्लोप अधिक होने से लोग फिसलकर गिर जाते हैं।
Next Story
