राजसमंद नगर परिषद आयुक्त के साथ अभद्रता, मुख्यमंत्री को ज्ञापन

राजसमंद नगर परिषद आयुक्त के साथ अभद्रता, मुख्यमंत्री को ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। राजसमंद नगर परिषद आयुक्त के साथ हुई अभद्रता के मामले में राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा और राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर जसमीत स‍िंंह संधू के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि राजसमंद नगर परिषद आयुक्त के साथ किसी व्यक्ति द्वारा राजकार्य के दौरान अभद्रता की गई है। इससे नगर पालिका सेवा के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस अवसर पर आयुक्त हेमाराम चौधरी, अधिशासी अधिकारी प्रकाश साहू, राघव मीणा, तेजभान सिंह, हर नारायण माली, विजय लोढ़ा, नवीन बोहरा, मंगलेश भनडीया, सूर्यदीप, छोटू लाल, राकेश बैरवा सहित विभिन्न नगर निकाय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story