भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की कार्यशाला
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के दो जिलों राजसमन्द और ब्यावर की कार्यशाला हुई। अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने कहा कि हमें विकास मित्र और विकास रत्न सदस्यों में वृद्धि करनी होगी। यह विकास मित्र व विकास रत्न परिषद के आपदा प्रबंधन कोष के माध्यम से आपदा निवारक कहलाएंगे। गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन प्रभारी पीसी जैन ने कहा कि गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन के लिए विद्यालयों में जाकर जल्द कार्यक्रम करें। इसके अलावा संस्कार केंद्र खोलने पर चर्चा की गईं। कार्यशाला में महासचिव आनंद सिंह राठौड़, गोविन्द अग्रवाल, केडी मिश्रा, कन्हैयालाल शर्मा, किशोर राजपाल, सर्वेश विजय, एस एन जोशी, स्वाति राठी, अनिल, भैरू लाल गुर्जर, पवन बांगड़ मौजूद थे।
Next Story