औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर, पीएम विश्वकर्मा कार्यशाला 13 मई को

भीलवाडा। जिले के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों/नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु तथा मौके पर, BRUPY, RIPS .2019/2022/2024,MSME ODOP एक जिला एक उत्पाद लॉजिस्टिक पॉलिसी, एक्सपोर्ट प्रमोशन, डेटा सेन्टर पॉलिसी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करने तथा आवेदन पत्र निःशुल्क तैयार कराये जाने हेतु पंचायत समिति माण्डलगढ में 13 मई को प्रातः 11 बजे से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर/पीएम विश्वकर्मा कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, 2022, 2024, भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932, हस्तशिल्पियों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों के आई.डी. कार्ड (परिचय पत्र) एवं बीमा योजना साथ ही विपणन हेतु ग्रामीण हाट बाजार एवं उद्योग मेलों की जानकारी, औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि रूपान्तरण, आवंटन हेतु जानकारी, एमएसएमई भारत सरकार/राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, एक जिला एक उत्पाद ODOP योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी।

इसी प्रकार लॉजिस्टिक पॉलिसी, एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी, डेटा सेन्टर पॉलिसी की जानकारी प्रदान की जायेगी। महाप्रबंधक ने औद्योगिक संगठन, उद्यमियों एवं युवाओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठावें।

Tags

Next Story