क्षेत्र की खारी नदी व मानसी नदी में पानी की आवक तेज
राजेश शर्मा धनोप। रविवार को रात भर तेज हुई बारिश से अरवड़ बांध, नोकियाजी व जलाशयों का पानी धनोप क्षेत्र की नदियों में पहुंचा। हम आपको बता दे कि माली खेड़ा व रलायता के बीच मानसी नदी की पुलिया के ऊपर 6 इंच पानी बहता हुआ। वही धनोप खारी नदी में भी दूसरी बार पानी की आवक तेज होने से नदी पर बनी पुलिया के दोनों किनारो पर लगे करीबन करीबन 40-42 ही पाइप में तेज रफ्तार से पानी की निकासी हो रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है और ग्रामीण नदी देखने के लिए पहुंचे। खारी व मानसी नदी का पानी क्षेत्र के तीर्थ स्थल धानेश्वर ऐनिकट में सम्मिलित हो रहा है। धानेश्वर ऐनिकट की पुलिया भी तेज रफ्तार से चल रही है जिसका पानी बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है। जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध परिपूर्ण होने में एक फिट पानी की गुंजाइश ही रही है। क्षेत्र के बुजुर्गों का कहना है कि इस प्रकार जलाशयों में पानी आने से अगले 3 साल का जमाना हो गया है।