राजीविका राजसखी मेले में महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान योजनाओं की दी जानकारी

भीलवाडा, । राजीविका राज सखी मेला का आज 5वां दिन महिला कबड्डी लीग में जहाजपुर और कोटड़ी ब्लॉक की टीम का मैच हुआ जिसमें कोटड़ी टीम विजेता रही।
मेले में आज मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर व अध्यक्षता प्रधान करणसिंह कोटड़ी व विशिष्ट अतिथि मांगी देवी प्रधान सहाड़ा, जहाजपुर ब्लॉक के विकास अधिकारी सीताराम मीणा, कोटड़ी विकास अधिकारी रामविलास मीणा, जिला प्रबन्धक वित्त दूर्गालाल राव, भादू की कोटड़ी सरपंच हगाम गुर्जर और दीपक व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने राजसखी मेले का निरिक्षण किया।
अमित जोशी ने बताया कि आज कोटडी और जहाजपुर कबड्डी मैच के दौरान इन ब्लॉक से हजारों की संख्या में महिलाओं ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान व केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यशाला में जानकारी दी साथ ही कुर्सी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबन्धक नगेन्द्र तोलम्बिया, रामप्रसाद शर्मा, गौरव यादव, राजेंद्र बाबर, सुधांशी सिंह, गार्गी भंडारी, गोविंद सिंह, चन्द्र शेखर ओझा, शिव प्रकाश, धर्मीचन्द, सागर कुमार, रिंकू मीणा, अरविंद मेघवंशी, मधु जीनगर, गोनी मेहर, दुर्गेश, राजेश, जितेंद्र पाल सिंह, वेद कमल, मुकुट, विकास शर्मा, जय प्रकाश, प्रदीप, महराज व ब्लॉक से आए अन्य स्टाफ मौजूद रहे।