सामूहिक हनुमान चालीसा से हिंदू संगठन को मजबूती देने की पहल : तोगड़िया

X

भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हर गांव और शहर की गलियों में मंगलवार व शनिवार की शाम को एकत्रित होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा हिंदुओं के संगठन और हिंदू हेल्पलाइन की गतिविधियों का भी एक हिस्सा है। तोगड़िया ने कहा कि गांव व शहर में किसी भी हिंदू को सहायता की आवश्यकता हो तो हनुमान चालीसा हिंदू हेल्पलाइन उसके लिए सक्रिय है।

उन्होंने कहा कि उनका संकल्प रोगमुक्त और चिंतनमुक्त हिंदू समाज का निर्माण करना है, जिसके लिए हनुमान चालीसा के माध्यम से ओमश्री परिवार के नाम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

डॉ. तोगड़िया ने बताया कि दीपावली के अवसर पर देशभर में साढ़े चार हजार स्थानों पर हिंदू परिषद द्वारा लाखों बच्चों को मिठाई वितरित की गई और लगभग पचास लाख गरीब बच्चों को कपड़े प्रदान किए गए। विजयादशमी के दिन सभी हिंदू जातियों के घरों में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित कराया गया। साथ ही, देश में महिला सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए नवरात्रि की अष्टमी पर विभिन्न स्थानों पर संध्या पूजन का आयोजन भी किया गया।

हनुमान चालीसा केंद्र का दायरा बढ़ रहा

तोगड़िया ने कहा कि हम हिंदुओं को जागृत करने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हनुमान चालीसा केंद्र गांव, गली व मोहल्ले तक चला रहे हैं. हर मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा होता है. इसके अलावा हिंदुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए भी हम काम कर रहे हैं, जिससे कि ब्लड प्रेशर, शुगर और हार्ट से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित न हों. शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ धर्म को भी मजबूत करेंगे तो हम विकसित होने की राह पर चलेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि देश में मुगल हुमायूं की कोई औलाद जिंदा नहीं है। महाराणा प्रताप व शिवाजी के वंशज तो एमपी-एमएलए हैं। बाबर या

औरंगजेब का नाम लेकर कोई आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने यह प्रतिक्रिया पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी के सस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद के नाम पर एक मस्जिद की नींव रखे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर दी। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि किसी देश में मतदाता सूची का पुनर्मूल्यांकन होता है तो विरोध का कोई कारण नहीं बनता। कोई भी बांग्लादेशी या विदेशी

देश का मतदाता नहीं बने, ये देश की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। हिंदुओं की आस्था के प्रमुख केंद्र बाबा विश्वनाथ मंदिर काशी तथा श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर तोगडिय़ा ने

कहा कि सभी मंदिर बनेंगे। उन्होंने बताया कि हिंदुओं को संगठित और एकजुट करने के लिए गांव-गांवशहर- शहर के हर कोने में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है। वैसे तो ये पाठ घर में भी कर सकते हैं, पर सामूहिक रूप में करने से संगठन मजबूत होता है। विहिप

संस्थापक अध्यक्ष तोगडिय़ा ने कहा कि परिषद की ओर से हिंदू वेलनेस सेंटर व हेल्प लाइन चलाई जा रही है। देश में किसी भी हिंदू को मदद चाहिए तो वह हिंदू हेल्पलाइन से मांग सकता है। पत्रकारवार्ता में चंद्रसिंह जैन व राजेंद्र गोखरू भी थे। इससे पूर्व, तोगडिय़ा के आने पर राजेंद्र गोखरू, प्रदीप सांखला आदि ने उनका स्वागत किया।

Tags

Next Story