पेड़ पर पतंग उतारने के दौरान करंट से झुलसा बच्चा, हालत गंभीर

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 Dec 2025 1:02 PM IST
शाहपुरा। शहर के उदयभान गेट क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पेड़ पर फंसी पतंग उतारने के लिए चढ़ा एक 12 वर्षीय बच्चा अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना वार्ड नंबर 22 उदयभान गेट क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार दीपू कहार पिता लादू कहार उम्र 12 वर्ष पेड़ पर पतंग उतारने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान पास से गुजर रही विद्युत लाइन के संपर्क में आने से उसे तेज करंट लग गया।
करंट लगते ही बच्चा पेड़ से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल बच्चे को शाहपुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।
Tags
Next Story
