महाविद्यालय का किया निरीक्षण

महाविद्यालय का किया निरीक्षण
X

आकोला( रमेश चंद्र डाड) लाड देवी शर्मा पंचोली संस्कृत महाविद्यालय बरुन्दनी में प्रतिक्षित ग्रेडेशन के लिए सोमवार को भारत सरकार के तीन सदस्यीय दल की ओर से महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार राणा ने बताया कि महाविद्यालय की उन्नति और गुणवत्ता सुधार के लिए विश्वविद्यालय भारत सरकार और केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली, भारत सरकार के चुने हुए विशिष्ट विद्वानों ने नेक ग्रेडेशन के लिए महाविद्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सदस्य प्रोफेसर टी गणेश पंडित , प्रोफेसर के पी केशवन अध्यक्ष नेक टीम, डॉ विनोद शर्मा सहायक आचार्य शिक्षा शास्त्री जयपुर ने विभिन्न बिंदुओं के आधार पर निरीक्षण किया। महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति अध्यक्ष प्रो सत्यप्रकाश दुबे, महाविधालय की मातृ संस्था ' मुनिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम वेद संस्थान बरुन्दनी के अध्यक्ष वैद्य राधेश्याम पंचोली, सचिव गोपी किशन व्यास, उपाध्यक्ष वेणुगोपाल पंचोली, डॉ.पी सी सतपथी, उपाचार्य डॉ.बृज मोहन शर्मा, मुरलीधर पंचोली, पूर्णा शंकर, महेश पंचोली सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Next Story