​स्वामी विवेकानंद से सीख लेकर 'चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण' में योगदान दें युवा: डॉ. अग्रवाल

​स्वामी विवेकानंद से सीख लेकर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा: डॉ.  अग्रवाल
X


​भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद (भाविप) की ओर से रीजनल भवन में 'क्षेत्र स्तरीय युवा प्रखर प्रतियोगिता' का भव्य आयोजन हुआ। इस महाकुंभ में राजस्थान के सातों प्रांतों की प्रतिभाओं ने अपने बौद्धिक कौशल का परिचय दिया। कड़े मुकाबले के बीच एस.एस. जैन सुबोध महिला शिक्षा महाविद्यालय, जयपुर (राजस्थान उत्तर पूर्व प्रान्त) ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 'संयुक्त विजेता' का खिताब अपने नाम किया।

​कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप के राष्ट्रीय गतिविधि संस्कार के संरक्षक डॉ. त्रिभुवन शर्मा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश अग्रवाल (क्षेत्र संघचालक, रा.स्व. संघ) और विशिष्ट अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य अशोक गुप्ता (आईपीएस) रहे।

​85 हजार विद्यार्थियों के बीच से चुनी गई प्रतिभाएं

उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन और वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत किया। क्षेत्रीय संयोजक (संस्कार) आर.एस. सक्सेना ने प्रतियोगिता की रूपरेखा रखते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता विशाल स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें 7 प्रांतों की 63 शाखाओं के माध्यम से 358 महाविद्यालयों के 85,143 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से चयनित 1311 प्रतिभागियों ने विभिन्न स्तरों पर अपनी प्रतिभा दिखाई।

​तकनीक का प्रयोग स्पष्टता और प्रमाणिकता से हो

युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. रमेश अग्रवाल ने ओजस्वी उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि तकनीक वरदान है या अभिशाप, यह उसके उपयोग पर निर्भर करता है। युवाओं को तकनीक का प्रयोग स्पष्टता और प्रमाणिकता के साथ करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अशोक गुप्ता ने भी बच्चों को सफलता के मंत्र दिए। ​क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने समापन सत्र में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। परिणाम की घोषणा क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. शिवदयाल मंगल ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. नित्या तोमर ने किया। अंत में प्रांतीय महासचिव संजीव भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

​परिणाम एक नजर में : अंतर्महाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता ​प्रथम: पारुल मीणा (मां भारती पीजी कॉलेज, कोटा,​द्वितीय: मनहर कौर (श्री वर्धमान कन्या महाविद्यालय, ब्यावर, ​तृतीय: रिद्धिमा व्यास (लीला देवी पारस मल संचेती कन्या महाविद्यालय, विद्यावाडी पाली),आशु भाषण प्रतियोगिता​प्रथम: ऐश्वर्या अरोड़ा (राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर), ​द्वितीय: गौरी सोनी (जैन सुबोध महिला शिक्षा महाविद्यालय, जयपुर)

​तृतीय: इशिता राठौड़ (लीला देवी पारसमल संचेती कन्या महाविद्यालय, विद्यावाडी पाली, ओवरऑल चैंपियन: एस.एस. जैन सुबोध महिला शिक्षा महाविद्यालय, जयपुर रहे।

Next Story