कोली समाज करेगा सौ वर्ष पुराने पौराणिक देव नारायण देवालय पर शिखर कलश स्थापना

भीलवाड़ा |बाबा रामदेव जन्मोत्सव 24/25 अगस्त 2025 एवं श्री देव नारायण मंदिर शिखर कलश स्थापना कार्यक्रम 28/29 अगस्त 2025 कोली समाज द्वारा आगामी भादवा माह में कोली मोहल्ला स्थित सौ वर्ष पुराने पौराणिक देव नारायण देवालय पर शिखर कलश स्थापना करेगा ।
इस वर्ष अगस्त माह भादवा माह में बाबा रामदेव जी शोभायात्रा के साथ ही सौ वर्ष पुराने मंदिर *श्री देव नारायण के शिखर पर समाज के पंचों द्वारा शिखर कलश स्थापना भादुड़ी छठ पर चढ़ेगा और सम्पूर्ण कोली समाज भीलवाड़ा को आत्मीय रूप सपरिवार भोजन निमंत्रण दिया जाएगा । सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि
उक्त कार्यक्रम के लिए देव जी से पाती के रूप में आज्ञा ली गई है और इस निमित्त देवालय में 56 साल निस्वार्थ सेवा पूजा कर रहे श्री राम लाल जी तलाया द्वारा दो लाख इक्कियावं हजार रुपए* नकद पहली रसीद के रूप भेट किए गए है ।
समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का विस्तृत कार्यक्रम के क्रम विशाल भजन संध्या , पौधारोपण, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर , वाहन रैली , रोगियों को फल वितरण स्वास्थ्य जांच शिविर , महिला कलश यात्रा के साथ , अन्य कई कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास रहेगा ।
कोषाध्यक्ष महेंद्र गेंडॉवध ने कहा कि
बाबा रामदेव जन्मोत्सव देव नारायण मंदिर शिखर कलश स्थापना 2025 कार्यक्रम के निमित्त समाज में सामाजिक उगाई हो रही जिसमें जो व्यक्ति 3100/- की राशि स्वेच्छा से देंगे उनका नाम शिलालेख ( ब्लैक स्टोन मार्बल ) पर अंकित करवाया जाएगा* ।
जो आने वाली पीढ़ियों को एक प्ररेणा देगा कि हमारे पूर्वजों ने समाज के लिए कुछ अच्छा किया हमे भी करना चाहिए ।
इसलिए आप से अनुरोध है कि इस धार्मिक अनुष्ठान और स्थाई निर्माण कार्य के सहभागी बनकर पुण्य का लाभ लेवे ।
ट्रस्ट के संरक्षक मंडल सदस्य लादू लाल बछापरिया, मोती सिंह मंडिया देवी लाल सुनील सोनू सोहन लाल, सीताराम घनश्याम आदि सदस्य शामिल थे