वीर तेजाजी महाराज के ध्वज की स्थापना

वीर तेजाजी महाराज के ध्वज की स्थापना
X

भीलवाड़ा। मंगरा मेरवाड़ा मित्र मण्डल की ओर से आजाद नगर में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के विशाल 28वाँ ध्वज की स्थापना की गई। जिलाअध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि 18 फिट लम्बा व 15 फिट चौड़ा व 15 रंगो वाले ब्यावर के प्रसिद्व कलाकरो द्वारा बनाया गया । . रात्री जागरण में भजन संध्या रखी गई जिसमें गिरधारी महाराज व सहदेव सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथी पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा भाजपा प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिलसिंह जादौन, पार्षद अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद गणपत पारीक, ब्राह्मण महासभा प्रमुख महामंत्री किशन भारद्वाज, ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारम्भ किया।

Next Story