अपना घर वृद्धाश्रम स्थित शिवालय में कलश स्थापना की

अपना घर वृद्धाश्रम स्थित शिवालय में कलश स्थापना की
X

भीलवाड़ा श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम परिसर स्थित शिवालय के गुंबद पर कलश स्थापना की गई एवं मंत्रोचार के बीच औम का केसरिया झंडा लगाया गया विश्वनाथ पंकज सुरेखा ,श्याम अग्रवाल द्वारा प्रातः शिव अभिषेक कर दूधाधारी गोपाल मंदिर के कल्याण शर्मा के नेतृत्व में सात पंडितों द्वारा कलश की पूजा कर कलश का अभिषेक करते हुए विधि विधान पूर्वक ध्वजा की पूजा अर्चना कर बैंड बैन्ड बाजो की सुमधुर आवाज के बीच स्थापना हुई की गई कलश स्थापना के कार्यक्रम के तहत वृद्ध आश्रम को आकर्षक रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं फूलों से सजावट की गई

समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल संगठन मंत्री बनवारी लाल मुरारका जय कृष्ण मित्तल दया शंकर शुक्ला छीतरमल लढ्डा, अरुण जागेटिया, लक्ष्मी लाल अग्रवाल, गजानन बजाज, प्रशांत माहेश्वरी जगदीश कोगटा देवेंद्र सोमानी ओ पी हिंगड़ ,अक्षय कोठारी ,सत्यनारायण अजमेरा, के सी अजमेरा, डॉ डीएल कास्ट ,डॉक्टर जीएल शर्मा, डॉ नीरज जैन, कैसी तोतला,डॉ अतुल कृष्णा, हेडा उपस्थित थे

Tags

Next Story