परंपरागत तरीके से जुलुस निकालने के निर्देश, आयोजनकर्ता की रहेगी जिम्मेदारी

परंपरागत तरीके से जुलुस निकालने के निर्देश, आयोजनकर्ता की रहेगी जिम्मेदारी
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) धार्मिक जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन व हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोगों की तीसरी बैठक शुक्रवार को हमीरगढ़ थाने में हुई। एसडीएम नेहा छिपा एवं सीओ श्याम सुन्दर विश्नोई ने सभी आयोजकों को शासन के निर्देश का पालन करते हुए पर्व को परंपरागत तरीके से मनाने के निर्देश दिए। जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जलूस के लिए प्रत्येक कमेटी के आयोजकर्ता को जवाबदेही बनाने का फैसला लिया है।

एसडीएम ने बताया की दोनों पक्षो की सहमति के बाद सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परंपरागत रूट से ही जुलुस निकाले जायँगे, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है l सीओ विश्नोई ने बताया की आगामी त्यौहार 14 सितंबर को जलझूलनी एकादशी 16 सितंबर ईद ए मिलादुन नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस पर प्रशासन ने किसी भी तरह के व्यवधान उत्पन्न होने पर कमेटी के जिम्मेदारों की जवाबदेही तय कर दी है। आयोजनकर्ताओ की शांति व्यवस्था बनाए रखने की पूर्ण जिम्मेदारी रहेगी l जुलुस सुबह 9 बजे मस्जिद चौक से रवाना होगा जो मुख्य मार्ग से पुनः 12 बजे तक मस्जिद चौक पर सम्पन्न होगा l

कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे l वीडियो /ड्रोन कैमरो द्वारा नज़र रखी जाएगी l कोई भी किसी भी धर्म का हो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही की करेगी l थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया की जुलुस के दौरान डीजे पर पाबंदी रहेगी, किसी भी प्रकार के भड़काऊ नारेबाजी पर पाबंदी रहेगी, एवं प्रशासन द्वारा प्रत्येक कमेटी के 10 सदस्यों को वालंटियर बनाने के लिए सभी कमेटी के सदस्यों से नाम चयन करने के निर्देश दिए हैं।

जुलूस में वालंटियर की मौजूदगी से कई तरह के आने वाली समस्याओं पर भी विराम लगेगा और वालंटियर पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में शामिल रहेंगे। इस दौरान तहसीलदार लोकेश चौधरी, नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर एवं दोनों पक्षो के सभी समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l

Next Story