रावणा राजपूत समाज का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन कोटा मे

रावणा राजपूत समाज का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन कोटा मे
X


भीलवाड़ा । श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान प्रदेश प्रवक्ता पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी व प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, प्रदेश युवा अध्यक्ष श्याम सिंह खोड व महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता कंवर राठौड, कोटा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह गौड़, बूँदी जिलाध्यक्ष शम्भु सिंह सोलंकी के नेतृत्व में हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली के 106वे बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज का कोटा के महारावसिंह स्टेडियम, नयापुरा में अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन 23 सितंबर 2024 को आयोजित होगा| महासम्मेलन मे मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व विशिष्ठ अतिथि आसींद हुरड़ा विधायक जब्बरसिंह सांखला व पूर्व जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार शामिल होंगे| जिसमें देश विदेश से रावणा राजपूत समाज बंधु व मातृशक्ति भाग लेंगे और मेजर दलपत सिंह शेखावत को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे|

मेजर दलपत सिंह शेखावत ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए 900 सैनिकों के साथ तुर्की सेना के सवा लाख से अधिक सैनिको का तलवारों व भालो से तोपों व बंदूको का सामना करते हुए इज़राइल के हाइफा शहर को मात्र 1 घंटे मे तुर्की सेना से आजाद करवाया था| इस युद्ध के दौरान तुर्की सेना को मार गिराया व मेजर दलपत सिंह शेखावत वीरगति को प्राप्त हुए| मेजर दलपत सिंह को मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च सम्मान विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया गया| इजराइल हर वर्ष मेजर दलपत सिंह शेखावत व शहीद हुए सैनिकों के बलिदान दिवस पर 23 सितंबर को हाइफा डे मनाता है और इस दौरान विभिन्न आयोजन आयोजित कर मेजर दलपत सिंह शेखावत व शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है| भारत में भी हर वर्ष दिल्ली स्थित त्रिमूर्ति चौक पर भारतीय सेना द्वारा मेजर दलपत सिंह शेखावत व शहीद हुए सैनिकों को 23 सितंबर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है|

रावणा राजपूत समाज द्वारा 23 सितंबर को उनके 106 वे बलिदान दिवस पर कोटा के महाराव उम्मेदसिंह राव स्टेडियम, नयापुरा में अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से मातृशक्ति व समाज बंधु भाग लेंगे और मेजर दलपत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे|

रावणा राजपूत समाज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के दौरान समाज द्वारा सरकार से मांग की जाएगी कि रावणा राजपूत सहित ओबीसी की अति पिछड़ी जातियों को अलग से आरक्षण देने, रावणा राजपूत जाति के साथ जुड़े अन्य नाम को हटाकर राजस्व रिकॉर्ड में एक नाम रावणा राजपूत करने, हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली के शौर्य को विस्तृत रूप से राजस्थान बोर्ड और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में शामिल करने, आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में सभी राजनीतिक दलों द्वारा रावणा राजपूत समाज को संख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व देने सहित स्वर्गीय आनंदपाल सिंह के तथाकथित एनकाउंटर में सीबीआई जांच मे समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, देश में जातिगत जनगणना करवाने, मेजर दलपत सिंह शेखावत के नाम से उनके पैतृक गांव देवली जिला पाली मे पैनोरमा बनाने व उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी करने, राजस्थान हाईफा कल्याण स्मृति बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति शीघ्र की जाए उसके संबंध में सरकार से मांग की जाएगी|


Next Story