अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस- राज्य स्तर पर पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

By - भारत हलचल |18 Sept 2024 7:49 PM IST
भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिले के वृद्धजन/वृद्धजन क्षेत्र में कार्यरत संस्थान और सामाजिक सेवा में कार्यरत संस्थाएं आवेदन कर सकती हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उपनिदेशक ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला कार्यालय, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भीलवाड़ा में 23 सितंबर 2024 तक कार्यालय समय और कार्य दिवस में जमा किए जा सकते हैं।
Next Story
