अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक सवाईपुर में सम्पन्न

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में आज शुक्रवार रात्रि को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अनिल कुमार साहू के नेतृत्व मे संपन्न हुई l बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान, बिहार, झारखंड के संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन हिंदू हेल्पलाइन एक मुट्ठी अनाज योजना के द्वारा हिंदुओं की सहायता के कार्य कर रहा है देशभर में अभी 40 हजार हनुमान चालीसा केंद्र चल रहे हैं नवंबर तक 1 लाख हनुमान चालीसा केंद्र का लक्ष्य है । बैठक में प्रांत चित्तौड़ अध्यक्ष घनश्याम सोनी, जिला मंत्री हरिशंकर जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, नारायण कुमावत, विष्णु जाट, राजू माली, नारायण माली, कैलाश प्रजापत, भेरू प्रजापत, राजू जाट, अरविन्द शर्मा, शिव राज सिंह, मुकेश सैन, मयंक जैन, बाबू तेली, नारायण लाल, लोकेश जाट, अमन जाट, दुर्गा शंकर जाट, नारायण लाल तेली, सूरज प्रजापत, भगवान प्रजापत, कैलाश प्रजापत, कन्हैयालाल जाट आदि उपस्थित थे ।।
