अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब ने 51 खिलाड़ियों को माहेश्वरी खेल रत्न सम्मान की घोषणा की

भीलवाड़ा |अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न जिलों से 51 व्यक्तियों को " माहेश्वरी खेल रत्न सम्मान " घोषित किया है ! यह जानकारी देते हुए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा सहित 132 विभिन्न जिला शाखाओं के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत से जुड़े हुए कुल 51 राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ीयों तथा खेल प्रशिक्षकों को "माहेश्वरी खेल रत्न सम्मान " घोषित किया गया है !
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी व महाराष्ट्र प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ माया डॉ मधुसूदन राठी, अहमदाबाद जिला अध्यक्ष रीतु एडवोकेट मुकेश कोठारी व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुमन संदेश जाजू के मार्गदर्शन में विभिन्न जिला शाखाओं द्वारा, उनके जिले में चयनित व्यक्ति का सम्मान क्लब के जिलाध्यक्ष एवं प्रबुद्ध पदाधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में उन्हीं के जिले में सादा सम्मान समारोह आयोजित कर खेल जगत से जुड़े उक्त चयनित प्रबुद्ध व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाएगा !
