इन्वेस्टीचर कार्यक्रम आयोजित, क्लब सचिव, सहसचिव ने ली जिम्मेदारी की शपथ
भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय में विभिन्न क्लब एवं सोसाइटी के छात्र छात्रों को सचिव एवं सह सचिव हेतु इन्वेस्टीचर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों हेतु विभिन्न सोसाइटी एवं क्लब जैसे कल्चरल सोसायटी के अंतर्गत डांस, ड्रामा,म्यूजिक क्लब,टेक्निकल सोसाइटी, प्रोफेशनल सोसाइटी के अंतर्गत एंटरप्रेनरशिप,फोटोग्राफी,ट्रेनिंग प्लेसमेंट क्लब, लिटरेरी सोसाइटी के अंतर्गत पब्लिकेशन ,डिबेट क्विज क्लब,सोशल एंड ग्रीन सोसाइटी,फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी बनाए गए है।नियुक्त छात्र-छात्राओं का विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण करके,साक्षात्कार के द्वारा लगभग 30 सचिव, सह सचिव नियुक्त किए गए हैं।
इन्वेस्टीचर सेरेमनी की शुरुआत में प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने क्लब के बारे में एवं उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। लेफ्टिनेंट डॉ.राजकुमार जैन ने सभी नियुक्त हुए छात्र मेंटर, सचिव,सहसचिव को जिम्मेदारी की शपथ दिलाई तथा मुख्य अतिथि के द्वारा सभी को बैज पहना स्टूडेंट ऑफिशल्स की नियुक्ति दी गई। सभी क्लब फैकल्टी मेंटर द्वारा देखे जाएंगे। गत वर्ष की क्लब एक्टिविटी रिपोर्ट पुस्तिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।