निःशुल्क नशामुक्ति शिविर के लिए अवेयरनेस टीम को आईपीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भीलवाड़ा । शहर के कोटा रोड अहिंसा सर्किल के समीप तिलक नगर स्थित नई दिशा सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र एवं मनोरोग हॉस्पिटल की और से ग्रामीण क्षेत्रो मे युवाओ को नशे से मुक्ति दिलाने एवं नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के उदेश्य से गठित अवेयरनेस टीम को भीलवाडा सदर उपाधीक्षक आईपीएस माधव उपाध्याय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आईपीएस उपाध्याय ने कहा कि आज नशा युवाओ में जहर की तरह फेल रहा है, जिसके लिए जागृति का कार्य करना बहुत आवश्यक है, संस्था इस क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। संस्था के संस्थापक नरेन्द्र सोनी ने बताया की अवेयरनेस टीम 09 नवम्बर 2025 रविवार को होटल एन. चंद्रा पेलेस,बस स्टेण्ड रोड बिजयनगर जिला ब्यवार मे आयोजित होने वाले निशुल्क परामर्श शिविर की जानकारी हेतु आस-पास के सैकड़ो गांवो एवं कस्बो का दौरान करेगी। शिविर मे संस्था की मनोचिकित्सक डॉक्टर नसीम जंहा एवं उनकी टीम द्वारा नशे से पीड़ित व्यक्तियों के साथ-साथ मनोरोग से संबंधित बीमारियों की जाँच कर उन्हंे परामर्श दिया जायेगा ताकि पीड़ित को जल्दी से राहत मिल सके। इस दौरान पूर्व नगर निगम सभापति मंजू पोखरना, राधेश्याम सोनी,जय प्रकाश मालू,सुमित खंडेलवाल,मनीषा डिडवानिया,अक्षत सेन,आशीष,किशन माली व देवेंदर सहित कई उपस्थित थे।
