राशन दुकानों पर गेहूं की तोल में गड़बड़ी होगी खत्म, नई तकनीक लागू

राशन दुकानों पर गेहूं की तोल में गड़बड़ी होगी खत्म,  नई तकनीक लागू
X

भीलवाड़ा । राजस्थान में सरकारी राशन केन्द्रों से गेहूं कम मिलने की शिकायतों पर अब हमेशा के लिए लगाम लगने वाली है। गरीब परिवारों को पूरा राशन मिले, इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने नई तकनीक लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत राशन दुकानों पर लगी ई पोस मशीनों और इलेक्ट्रॉनिक तराजू को ब्लूटूथ के जरिए आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे तोल में किसी भी तरह की हेराफेरी तुरंत पकड़ी जा सकेगी।नई व्यवस्था के तहत जब तक तराजू पर तय मात्रा में गेहूं नहीं होगा, तब तक पोस मशीन से रसीद ही नहीं निकलेगी। उदाहरण के तौर पर यदि किसी उपभोक्ता को 10 किलो गेहूं मिलना है तो तराजू पर पूरा वजन होने के बाद ही मशीन ओके बताएगी और पर्ची बाहर आएगी। इससे उपभोक्ताओं को यह भरोसा रहेगा कि पर्ची में जितना वजन दर्ज है, उतना ही गेहूं उन्हें वास्तव में मिला है।अब दुकानदार चाहकर भी वजन में गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि 10 या 20 ग्राम की कमी भी मशीन तुरंत पकड़ लेगी। अभी तक कई जगह ऐसा होता था कि मशीन में तो पूरा वजन दर्ज कर दिया जाता था, लेकिन तोलते समय थोड़ी बहुत हेराफेरी कर दी जाती थी। नई तकनीक लागू होने के बाद यह तरीका पूरी तरह बंद हो जाएगा।

जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि इस मॉडल को फरवरी महीने से लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अकेले उदयपुर जिले में हर महीने करीब 7700 मीट्रिक टन गेहूं का वितरण होता है, जहां अब पूरी पारदर्शिता देखने को मिलेगी। वहीं प्रदेशभर में फरवरी माह के लिए 21.33 लाख मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया गया है, जिसे इसी नई व्यवस्था के तहत बांटा जाएगा।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Next Story