इशू माली बने मेन ऑफ़ द मैच

By - भारत हलचल |16 Sept 2024 8:53 PM IST
बनेड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपूरा (कोटड़ी ) मे आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 14 मे क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर ( बनेड़ा ) के कक्षा 8 के छात्र इशू माली पिता मुकेश माली ने अपने प्रथम ओवर की 6 गेंदों पर 6 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई, बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक घिसू लाल माली ने बताया की बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर ने पहले बेटिंग करते हुए 4 ओवर मे 80 रन बनाये पीछे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट डेज स्कुल रायला मात्र 12 रन पे आल आउट हो गयी और बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर ने 68 रन से मैच जीता मैन ऑफ़ द मैच इशू माली रहे।
Next Story
