मोरवानी बने भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष

X
By - vijay |30 July 2025 7:33 PM IST
भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठक सक्खर धर्मशाला आयोजित हुई, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत राम छाबड़ा द्वारा भारतीय सिंधु सभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व ईश्वर मोरवानी को दिया गया। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री का दायित्व गिरधारीलाल ज्ञानानी एवं प्रदेश सह मंत्री का दायित्व नवल किशोर गुरनानी को दिया गया, ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी को प्रदेश सरंक्षक एवं राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की सिंधी लैंग्वेज कोर्स स्कीम व बाल संस्कार शिविरों के राष्ट्रीय प्रभारी का दायित्व भी दिया गया।
Next Story
