हम सौ व्यक्तियों की मदद नहीं कर सकते हैं तो कोई बात नहीं, हम केवल एक जरूरतमंद व्यक्ति की ही मदद कर दें - सोडाणी

भीलवाड़ा दीपावली के अवसर पर हर घर में सफाई होती है ! हमारे लिए कई गैर जरूरी अनुपयोगी वस्तुएं, दीपावली की साफ सफाई में हमारे घर ऑफिस से निकलती है ! इनमें इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं , कपड़े, ऊनी वस्त्र, घर गृहस्थी का बहुत सारा सामान शामिल होता है ! बहुत कम नाम मात्र के मूल्य में उन्हें रद्दी में या स्क्रैप में देने की जगह अगर हम हमारे आसपास के जरूरतमंदों को निशुल्क देते हैं तो हमें बहुत मानसिक खुशी का एहसास होगा !
इस अवधारणा के साथ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष कान्ता बी एल मेलाणा के नैतृत्व में " दीपावली की सफाई - जरूरतमंदों की भलाई " अभियान चलाया जा रहा है ! जिसमें क्लब की पूरे देश में फैली हुई 132 जिला शाखाओं द्वारा विशेष तौर से 74 जिलाध्यक्ष जी के माध्यम से उनके अपने जिलों में , उनके आसपास के जरूरतमंदों को ड्रेसें व अन्य घरेलू वस्तुएं वितरित करने का अभियान प्रारंभ किया गया है !
यह अभियान पूरे देश में 8 अक्टूबर को स्थानीय गीता भवन सभागार भीलवाड़ा से प्रारंभ किया गया ! अभियान को प्रारम्भ करते हुए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने अपने उद्बोधन में क्लब के पदाधिकारियों से कहा कि यदि हम सौ व्यक्तियों की मदद नहीं कर सकते हैं तो कोई बात नहीं, हम अपने अपने जिलों में, अपने आस पास के केवल एक जरूरतमंद व्यक्ति की ही मदद कर दें !
