लाखों शिक्षकों के बीच में कुछ शिक्षकों के अनैतिक आचरण करने से सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय को नकारात्मक दृष्टि से देखना उचित नहीं

भीलवाड़ा शिक्षक पूरे समाज की रीढ की हड्डी होते हैं उनके द्वारा दी गई सही और उचित शिक्षा और संस्कारों से एक पूरी अच्छी संस्कारित मजबूत पीढ़ी तैयार होती है , राष्ट्र के निर्माण में उनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है ! लाखों शिक्षकों के बीच में कुछ शिक्षकों के अनैतिक आचरण करने से सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय को नकारात्मक दृष्टि से देखना उचित नहीं है ! यह बात स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान द्वारा भीलवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 25 शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा करते हुए संस्थान के निदेशक अनिल सोडाणी एवं एडवोकेट मोहित सोडाणी ने कही !

संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि इस हेतु सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चार सेवानिवृत्त शिक्षकों की पांच सदस्यीय चयन समिति बनाई गई है ! 20 जुलाई रविवार को भीलवाड़ा में आयोजित सादे समारोह में चयनित 25 शिक्षकों को " स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति - प्रबुद्ध शिक्षक सम्मान 2025 " भेंट करके उनका अभिनन्दन किया जाएगा ! चयन समिति द्वारा भीलवाड़ा जिले में सरकारी स्कूलों में कार्यरत ऐसे शिक्षकों का उनकी विशिष्ठ उपलब्धि के आधार पर उनके संस्था प्रधान की अनुशंसा पर चयनित किया जा रहा है, ताकि वास्तविक हकदार शिक्षकों को सम्मानित; किया जा सके !

Tags

Next Story