गौशाला में डेढ़ माह निवास से संतान की प्राप्ति सम्भव- सुरेश भाई

गौशाला में डेढ़ माह निवास से संतान की प्राप्ति सम्भव- सुरेश भाई
X

भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से संचालित नौगांवा की माधव गौशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश भाई का प्रवास रहा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यदि साक्षात विधि से समझा जाए तो जो निसंतान व्यक्ति है वह डेढ़ माह तक गौशाला में रहकर नंदी के संग रहकर वायुमंडल से प्रभावित होकर निश्चित रूप से संतान प्राप्ति कर सकता है। नंदी के संग के प्रभाव से उसकी पत्नी निश्चित रूप से गर्भधारण करेगी। गौ परिक्रमा का बड़ा महत्व है।

इस मौके पर स्वामी चैतन्य नंद गिरी महाराज ने गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें लापसी खिलाई। गायों को देखकर वह काफी प्रसन्न मुद्रा में बोले कि देवों को भी गौशाला दुर्लभ है। उन्होंने गौशाला की सभी व्यवस्थाओं एवं प्रकल्पों को सराहा। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार बम्ब, सचिव सत्यप्रकाश गगड़, संरक्षक डीपी अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संतो ने सांवलिया सेठ के दर्शन भी किए।

Next Story