सद्गुणों से युक्त करना एक अच्छे शिक्षक का उत्तरदायित्व- माली
भीलवाड़ा। राष्ट्र की भावी पीढ़ी को सुसंस्कृत करना, सद्गुणों से युक्त करना एक अच्छे शिक्षक का उत्तरदायित्व है। किसी भी राष्ट्र का आधार उस राष्ट्र का युवा वर्ग होता है। अगर युवा वर्ग को माता-पिता और गुरु द्वारा सही मार्गदर्शन मिले तो वह राष्ट्र की नई ऊंचाइयों को छू सकता है। यह विचार पूर्व अति. जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शंकर लाल माली ने जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। समारोह के मुख्य अतिथि आईएएस आव्हाद निवृति सोमनाथ एसडीएम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक भावी नागरिक का निर्माण करना आदर्श शिक्षक के हाथ में है। माता-पिता के बाद अगर किसी का स्थान है तो वह गुरु का है।
वहीं यूनेस्को फेडरेशन के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने का तात्पर्य है कि शिक्षक और शिष्य को अपने-अपने कर्तव्य का बोध हो। गुरु की शिष्य के प्रति कैसी भावना होनी चाहिए और शिष्य की गुरु के प्रति कैसी श्रद्धा होनी चाहिए, इन सबका बोध कराने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आज की शिक्षा पद्धति में नैतिक मूल्यों का समावेश न होने के कारण शिक्षक और शिष्य दोनों अपने लक्ष्य से विमुख हो गए हैं। ऐसी मूल्यविहीन शिक्षा पद्धति से देश का नुक्सान हो रहा है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र मार्ग स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. श्यामलाल खटीक, जिला यूनेस्को के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल मंच पर उपस्थित थे।
रा.उ.मा.वि. राजेन्द्र मार्ग स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विभिन्न विषयों के साथ ही शैक्षणिक कार्यों में श्रेष्ठ प्रदर्शक करने पर 31 शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड देकर अतिथियों द्वारा मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।
समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रधानाचार्य सुषम विश्नोई, सुन्दर सिंह, दिनेश कुमार पिपाड़ा, उप प्रधानाचार्य श्रीमती सुशिला जाट, कैलाश चन्द्र सुथार, छोटूलाल सुथार, राजीव पिलाई, श्रीमती स्वाती गर्ग, प्रधानाध्याक भैरूलाल नायक, वरिष्ठ अध्यापक रामनारायण माली, दिनेश चन्द्र शर्मा, कालू सिंह, सत्येन्द्र माली, श्रमती श्रद्धा शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती सरस्वती पारीक, अध्यापक विजय शंकर शर्मा, नरेन्द्र ओझा, गोपाल लाल टेकर, कृष्णा शर्मा, विनोद कुमार, कमल बुनकर, रजनीबाला, स्नेहलता, राजकुमार स्वर्णकार, पोखरलाल गुर्जर, श्रीमती सुनिता पोकरा, किरण सोनी, अनिता सुथार, धर्मचन्द आचार्य, सीमा पारीक शामिल है।
इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, उपाध्यक्ष पुष्पा सुराणा, विशाल विजयवर्गीय, हरनारायण माली, विजय कोठारी, महेन्द्र सिंगवी, सत्यनारायण मधुप सहित यूनेस्को के कई पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक शांतिलाल छापरवाल व रामनिवास रोनी ने किया।