भीलवाड़ा में सुबह से रुक रुक कर , रात में हुई झमाझम बारिस

भीलवाड़ा में सुबह से रुक रुक कर , रात में हुई झमाझम बारिस
X

भीलवाड़ा हलचल . जिले में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर बारिश का सिलसिला शरू हुआ जो रुक रुक कर देर रात तक बना हुआ था । सुबह-सुबह जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई जबकि रत में जमकर बरसी , जिससे लोगों को राहत का अहसास हुआ।



शुक्रवार सुबह से बारिस शुरू हुए जो दिन में रुक रुक कर होती रही , लेकिनशाम पड़ने के बाद शुरू हुआ बारिस का सिलसिला देर रात तक बना रहा इस दौरान झमाझम बारिस भी हुई .गुरुवार को भीलवाड़ा में बारिश हुई थी, ।आज हो रही बारिश के कारण वातावरण में ठंडक महसूस हो रही है। सुबह-सुबह हल्की फुहारों और बादलों के कारण मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बारिश से खुश हैं, क्योंकि इससे खेती के लिए अच्छी शुरुआत मानी जा रही है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी हे की भीलवाड़ा जिले में अति भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। ऐसे हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि मौसम खतरनाक हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

भीलवाड़ा हलचल लोगों से अपील करता है कि वे सावधानी बरतें, खासकर खेतों और खुले इलाकों में काम करते समय सतर्क रहें। तेज बिजली चमकने या तेज बारिश के दौरान बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें।

Tags

Next Story