शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जागृति यात्रा रविवार को भीलवाड़ा में
भीलवाड़ा । राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा चलाए जा रहे प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रारंभ की गई जागृति यात्रा 11 अगस्त, रविवार को भीलवाड़ा पहुंचेगी ।
संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि शिक्षकों की समस्त केडर की कई मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिए गए, पर सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर सरकार ने समय रहते शिक्षकों की मांगों को लेकर सुध नहीं ली तो 12 सितंबर को जयपुर में सरकार के खिलाफ 25 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से लाखों शिक्षक भाग लेंगे।
जयपुर में विशाल प्रदर्शन से पूर्व मांग पत्र को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में निकाली जा रही चेतना यात्रा 11 अगस्त, रविवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं उदयपुर संभाग के प्रभारी वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर जोशी व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भीलवाड़ा पहुंचेगी जहां प्रदेश पदाधिकारी मांग पत्र को लेकर 12 सितंबर को प्रदेश मुख्यालय जयपुर में होने वाले विशाल प्रदर्शन में चलने के लिए शिक्षकों से आह्वान करेंगे ।