जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा शनिवार को 31 केन्द्रो पर , तैयारी पूरी

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा शनिवार को 31 केन्द्रो पर , तैयारी पूरी
X

भीलवाड़ा जिले में12 अप्रैल को 31 परीक्षा केंद्र पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा होगी जिसे लेकर पूरी तैयारी कर ली । एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। हर शिफ्ट में 9000-9000 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा समन्वयक एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी।दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। पांचवें विकल्प को भरने के लिए परीक्षार्थियों को 10 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। ई-एडमिट कार्ड व आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। आधार कार्ड पर जन्मतिथि छपी होना जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले बायोमैट्रिक, फेस स्कैन, आइरिश स्कैन व आधार ऑथेंटिकेशन किया जाएगा।


Next Story