जेल विजिटिंग बोर्ड ने किया भीलवाड़ा कारागृह का निरीक्षण, सुविधाओं की परख

जेल विजिटिंग बोर्ड ने किया भीलवाड़ा कारागृह का निरीक्षण, सुविधाओं की परख
X

भीलवाड़ा। उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन रिट याचिका संख्या 1404/2023 सुकन्या शांता बनाम भारत सरकार में पारित आदेश दिनांक 03 अक्टूबर 2024 तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की अनुपालना में सोमवार 22 दिसंबर 2025 को जिला कारागृह भीलवाड़ा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा अभय जैन की अध्यक्षता में गठित जेल विजिटिंग बोर्ड द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जेल विजिटिंग बोर्ड के सदस्य जसमीत सिंह संधू, धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, विशाल भार्गव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अति. सीएमएचओ भीलवाड़ा, नूतन कुमार शर्मा समाज कल्याण अधिकारी, खेमचंद मीणा एसई पीडब्ल्यूडी तथा केके मीणा जिला उद्योग अधिकारी उपस्थित रहे।

अभय जैन जिला एवं सेशन न्यायाधीश सहित बोर्ड के सदस्यों ने जेल अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह फौजदार से बंदियों के स्वास्थ्य, उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं उपचार व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान कारागृह की रसोई का निरीक्षण कर बंदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई।

महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण करते हुए उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि कारागृह में किसी विशेष जाति या धर्म के कैदियों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है तथा सामाजिक, आर्थिक स्थिति, जाति, वर्ग या लिंग के आधार पर बंदियों का किसी प्रकार का वर्गीकरण नहीं किया जा रहा है।

निरीक्षण के उपरांत जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन एवं बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने कारागृह परिसर एवं बैरकों की नियमित मरम्मत, पुताई, साफ-सफाई बनाए रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। निरीक्षण के समय जेलर हेमंत, निर्मल दुग्गड़, मनोज व्यास सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story