जैन समाज ने संवत्सरी पर्व मनाया, शोभायात्रा निकाली

जैन समाज ने संवत्सरी पर्व मनाया, शोभायात्रा निकाली
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे में रविवार को जैन समाज द्वारा संवत्सरी महापर्व के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली समाज के मंत्री पारसमल जैन ने बताया की महावीर भवन में आयोजित धर्मसभा में श्रद्धालुओं ने उपवास, पौषध, प्रतिक्रमण, सामायिक, प्रवचन श्रवण के माध्यम से हर्षोल्लास पूर्वक संवत्सरी महापर्व की आराधना की। धर्मसभा को संबोधित करते हुए स्थानकवासीयों ने कहा कि पर्युषण पर्व आत्म निरीक्षण, आत्मावलोकन व दोषों के परिमार्जन का पर्व है। पर्युषण पर्व त्याग, तपस्या के द्वारा मनाया जाता है। यह चेतना के रूपान्तरण का पर्व है। पर्युषण पर्व का प्राण तत्व है। संवत्सरी का मूल नाम पर्युषण है। पर्युषण अध्यात्म जगत का विलक्षण व जैनों का अनुपम पर्व है।

कार्यक्रम के दौरान दोपहर शोभायात्रा निकाली गई संवतसरी महापर्व के उपलक्ष्य में ऋषभदेव भगवान की यात्रा जैन मंदिर से होली के चौक, नया बाजार होते हुए गणगौर घाट पर पहुंचे ! स्थानकवासी (श्वेतांबर) परंपरा के लोगों ने रविवार को पूरे दिन उपवास रखकर धर्म आराधना की। वे व्यापार व्यवसाय और कामकाज से दूर रहे। सुबह संत साथियों की प्रवचन सभा में श्रद्धालु उमड़े। शाम को प्रतिक्रमण के साथ प्राणी मात्र से क्षमा याचना की। शाम को बड़ा प्रतिक्रमण किया गया। समुदाय द्वारा सोमवार को समय याचना पर्व मनाया जाएगा l इस दौरान अध्यक्ष प्रकाश गोलछा, मंत्री पारस मल जैन, कोषाध्यक्ष अरविंद सामर, एवं गणमान्य सदस्यों में नवरत्न मल सामर,हस्तीमल सामर,सागरमल बाफना, रतन चोरडिया, शांतिलाल बोहरा, सौरभ सामर आदि उपस्थित रहे l

Next Story