वन विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर जाजू ने डीएफओ से की गंभीर चर्चा

वन विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर जाजू ने डीएफओ से की गंभीर चर्चा
X

भीलवाड़ा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने भीलवाड़ा जिले के नवनियुक्त जिला वन अधिकारी मरिय शाईन ए. से भेंट कर वन विकास से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की। जाजू ने पत्र में जिले में पिछले 2 वर्षों में हुए पौधारोपण, इको पार्क में लव कुश वाटिका के अधूरे कार्य को पूरा कर पर्यटकों को लाभ देने नर्सरियों में मांग के अनुरूप किस्म एवं साइज के पौधे उपलब्ध कराने तथा वन भूमि में अतिक्रमण, अवैध खनन एवं हरे पेड़ो की हो रही कटाई पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग की।

जाजू ने पिछले 2 वर्षों में वन भूमि में लगाए गए लगभग 9 लाख पौधों की रखरखाव व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं हमीरगढ़ ईको पार्क स्थित लवकुश वाटिका के विकास हेतु 1.40 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, कार्य शीघ्र पूर्ण कर वाटिका को पर्यटकों के लिए उपयोगी बनाने का आग्रह किया।

जाजू ने फुलियाखुर्द एवं आसोप में स्वीकृत कन्जर्वेशन रिजर्व हेतु एक करोड़ रुपये की राशि का समुचित उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यटन विकास के कार्य प्रारंभ करने पर भी चर्चा की। आरजिया नर्सरी में डीएमएफटी फंड से प्राप्त 67.21 लाख रुपये का नर्सरी की आवश्यकताओं के अनुरूप उपयोग करने एवं जिले की वन विभाग की नर्सरियों के आधुनिकीकरण, मांग के अनुसार विभिन्न प्रजाति व साइज के पौधों को तैयार कर तयशुदा दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Next Story