जाजू का आरोप : मौके पर 25 प्रतिशत पौधे ही जीवित नहीं है

भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी व पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि भीलवाड़ा जिले में पिछले पाँच वर्षों में कुल 37.89 करोड़ रुपये खर्च कर वन विभाग द्वारा 12.34 लाख पौधे लगाए गए। लेकिन इन पौधों में 25 प्रतिशत पौधे भी जीवित नहीं बचे है।

जाजू ने वर्षवार आंकड़े साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल 1. 423 लाख पौधे लगाए गए, जिन पर 265.60 लाख रुपये खर्च किए गए। वर्ष 2019-20 में 1.602 लाख पौधे लगाए गए, जिन पर 413.52 लाख रुपये खर्च किए गए। वर्ष 2020-21 में कुल 2.181 लाख पौधे लगाए गए, जिन पर 558.63 लाख रुपये खर्च किए गए। वर्ष 2021-22 में 2.410 लाख पौधे लगाए गए, जिन पर 1135.11 लाख रुपये खर्च किए गए। वर्ष 2022-23 में सबसे अधिक 4.728 लाख पौधे लगाए गए, जिन पर 1416.48 लाख रुपये खर्च किए गए। जाजू ने आरोप लगाया कि वन विभाग की तरफ से पौधारोपण कार्य में लापरवाही, उचित देखभाल व निगरानी न किए जाने के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है एवं जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपया बर्बाद हुआ है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वन विभाग के पौधारोपण के आंकड़े गलत हैं और वास्तविकता में लगाए गए पौधों की संख्या भी काफी कम है। उन्होंने वन मंत्री से जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर उन्हें दंडित किया जाए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण कार्यों में पारदर्शिता एवं प्रभावी निगरानी व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता बताई है, जाजू ने चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में तत्काल सुधार नहीं किया गया तो पर्यावरणीय संतुलन खतरे में पड़ेगा।

Tags

Next Story