त्रिवेणी संगम के जल से भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

त्रिवेणी संगम के जल से भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
X

गेंदलिया । -गेंदलिया कस्बे के युवाओ ने त्रिवेणी संगम के जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया । जानकारी के अनुसार रविवार को गेंदलिया के युवा त्रिवेणी संगम पहुचे जहा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुबह बनास, बेड़चव मैनाली नदी के त्रिवेणी संगम से कलश में जल भरकर कावड़ यात्रा प्रारंभ हुयी जो तीस किलोमीटर पैदल चलकर शाम गेंदलिया पहुची जहा ग्रामीणों ने कावड़ियों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया ।त्रिवेणी संगम से लाये जल का गांव में स्थित शिवालयों में स्थित भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर गांव ,देश व आमजन में सुख शांति की कामना की ।इस अवसर पर प्रहलाद सिंह राणावत, शंकर माली, भागु माली, रतन गुर्जर, शम्भू माली, कालू गुर्जर सहित कावड यात्रा में उपस्थित थे ।

Tags

Next Story