आकोला में सावन मास में नर्मदेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

X
By - vijay |7 Aug 2025 8:36 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में गुरुवार को महेश सेवा संस्थान में स्थित नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया । पंडित हनुमान राजस्थला ने बताया कि इस दिन नुवाल परिवार द्वारा सावन मास में नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया तथा पवित्र मंत्रों का पाठ किया गया। परिवार व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। इस मौके पर प्रहलाद नुवाल, रमेश चंद्र नुवाल, जगदीश चंद्र नुवाल, शिव नारायण काबरा,दीपक नुवाल,पुलकित नुवाल, अर्पित नुवाल, हिमांशु नुवाल,त्रिशांन नुवाल,ओम राजस्थला, आदित्य राजस्थला उपस्थित थे।
Tags
Next Story
