नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त को

भीलवाड़ा । श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव 16 एवं 17 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। पहले दिन शाम 5:30 बजे जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन विशिष्ट जन करेंगे। इसे लेकर शनिवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में विशाल बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 150 कार्यकर्ताओं को टीम में लिया गया है। इसमें विद्युत चलित झांकी सजावट, मंदिर दर्शन समिति, प्रचार प्रसार समिति, स्वच्छता समिति, कार्यालय पूछताछ समिति, टेंट, माइक, लाइट, पार्किंग समिति, पेयजल व्यवस्था समिति, सशुल्क अल्पाहार समिति, पंचगांव औषधि निर्माण समिति, गौशाला दर्शन समिति, बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता समिति, रेखांकन समिति, महाआरती समिति, भजन गायन समिति बनाई गई है। कार्यक्रम को लेकर राकेश तिवारी को संयोजक बनाया गया है। सहसंयोजक शिव ईनानी को बनाया गया है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव कैलाश डाड ने बताया कि जातियों के दर्शन की व्यवस्था में राजेश सेन, दुग्धभिषेक में भंवर लाल दरगढ़, पार्किंग व्यवस्था में रजनीकांत आचार्य, कार्यालय पूछताछ में रामप्रकाश काबरा, स्वच्छता में अनिल गहलोत, मंदिर सजावट में गिरिराज काबरा, पेयजल व्यवस्था में शंभू प्रसाद काबरा, टेंट माइक लाइट व्यवस्था में सुनील नवाल, सशुल्क भोजन कूपन वितरण में श्रवण सेन, भोजन अल्पाहार निर्माण और प्रसाद में मदनलाल धाकड़, पंचगव्य औषधि निर्माण, रेखांकन, बालकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, संगीतमय भजन सत्यनारायण रायला, प्रकाश शर्मा, कान सिंह, अमृता उपाध्याय, चंद्र प्रकाश आगाल, सूरज सिंह, बंसीलाल को जिम्मेदारी दी गई है। शहनाई वादन के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश होगा। शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ। राधा अष्टमी एवं जलझूलनी एकादशी भी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। भंवरलाल दरगड, पंडित दीपक पाराशर, पंडित प्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार, लीलाधर, वेद माहेश्वरी, मोनू मिस्त्री, ऋतु शेखर सभी मौजूद थे। श्रद्धालुओं के नौगांवा चौराहे से मंदिर तक आने-जाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की जाएगी।