जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

X
By - vijay |17 Aug 2025 4:35 PM IST
घोसुण्डा गांव घोसुण्डा में जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गांव के सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई। लक्ष्मीनाथ मंदिर, ठाकुर जी का मन्दिर राम जानकी मन्दिर, सांवरिया जी का मन्दिर, चारभुजा नाथ मन्दिर, राधा कृष्ण मन्दिर और रघुनाथ जी का मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई।इस अवसर पर कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि गांव के लोगों ने भगवान की झांकियां सजाई गईं। गांव के जनप्रतिनिधियों एवं माताएं बहनें एक दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।रात्रि को गांव में भजन कीर्तन हुए और भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लोग डूब गए।रात्रि 12:00 बजे बाद दही एवं पंजेरी प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की कामना की।
Next Story
