जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी JICA टीम हुई किसानों से रूबरू

भीलवाड़ा । जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा वित्त पोषित राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना अंतर्गत कृषक भंवर लाल माली के सब्जी प्रदर्शन क्षेत्र पर जायका टीम द्वारा गांव गोविंदपुरा, तहसील कोटडी, भीलवाड़ा में अवलोकन किया गया तथा उपस्थित कृषकों से संवाद किया गया।
उप निदेशक उद्यान डॉ शंकर सिंह राठौड द्वारा अवगत कराया गया कि राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना अंतर्गत किसानों को उन्नत कृषि गतिविधियों जैसे ड्रिप संयंत्र, मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर, मल्चिंग, लोटनल, प्रशिक्षण, प्रदर्शन, वर्मी बेड एवं सोलर पंप इत्यादि 75 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराई गई जिनको किसान अपनाकर हाईटेक उद्यानिकी कर रहे है जिससे उनकी आय में 6 से 8 गुणा बढोतरी हुई है साथ ही आगे भी कृषकों को उन्नत उद्यानिकी तकनीक अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया।
श्री सिद्धार्थ परमेश्वरेण, विकास अधिकारी, जायका भारत कार्यालय ने कृषकों से अपने विचार साझा किया तथा योजना का लाभ लेकर आगे भी इस तरह की गतिविधियों को जारी रखकर अन्य कृषि को भी प्रोत्साहित कर अपनी आय में बढ़ोतरी करने का आह्वान किया।
कृषकों द्वारा अपनाई जा रही गतिविधियों को जायका दिल्ली कार्यालय से इंगाकी यूकरी, प्रोजेक्ट फॉर्मूलेशन एडवाइजर द्वारा सराहा गया तथा महिला कृषकों की कृषि एवं आजीविका में सुधार की सराहना की। उन्होंने उपस्थित महिला कृषकों से आवाहन किया कि कृषि में नवीन तकनीकी अपनाकर अपनी आय में और वृद्धि करने के अवसर तलाश करें और समूह आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करें जिससे अधिक लाभ हो सके।
डब्ल्यूए अध्यक्ष कोठारी सिंचाई उप परियोजना सुरेंद्र सिंह द्वारा जायका टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रगतिशील महिलाओं और पुरुष किसानों से वैज्ञानिक तकनीकी से सब्जी उत्पादन करने हेतु प्रेरित किया।
जायका टीम, जनप्रतिनिधियों, उच्च अधिकारीगणो कृषकों द्वारा उत्पादित फल सब्जी प्रदर्शनी एवं राजीविका महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा श्री चारभुजा कृषक उत्पादक समूह के भंवर लाल और महिला समूह की आशा पंचोली के द्वारा योजना के माध्यम से मिले हुए अनुदानों के बारे में बताया गया किसानों द्वारा योजना की सराहना की गई।
महेश चन्द्र चेजारा, संयुक्त निदेशक, उद्यान, डॉ शंकर सिंह राठौड, उप निदेशक उद्यान, दिनेश सोलंकी, कृषि अधिकारी उद्यान अशोक चौधरी एवं शिव प्रकाश मेघवंशी कृषि पर्यवेक्षक उद्यान विभाग, सी.के. कोली, अधिशासी अभियन्ता, जल संसाधन विभाग, महिला बाल विकास, राजीविका, पीएमयू, पीएमसी और अर्पण सेवा संस्थान जयपुर से उच्च अधिकारी गण मौजूद रहे।
समूह के सदस्यों ने जायका टीम एवं अन्य सदस्यों को बताया कि अब गोविंदपुरा, जलिया एवं आस पास के किसानों को मंडी नहीं जाने की आवश्यकता पड़ती है बल्कि व्यापारी गांवों में आकर सभी कृषकों की सब्जी खरीदते हैं जिससे समय एवं पैसों की बचत होती है। अब गोविंदपुरा जलिया एवं आस पास से सब्जी पंजाब, दिल्ली, गुजरात के मंडियों में भेजा जाता है।