खेती के साथ बागवानी व बकरी पालन से दांथल के किसान जाट ने कमाया अच्छा मुनाफा

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जिले के दांथल गांव में युवा किसान ने खेती की जमीन कम होने के कारण गेहूँ व मक्का की फसल के साथ बागवानी का कार्य भी शुरू किया और उसने बैर के सौ पौधेे लगाकर दो साल पूर्व इसकी शुरुआत की । साथ ही बकरी पालन का कार्य शुरू कर अच्छा मुनाफा कमाना शुरू किया है ।

दांथल निवासी सांवरमल जाट ने बताया कि उसने खेती के साथ बागवानी का कार्य शुरू किया जिसमें दो साल पूर्व अपने खेत में बैर के पौधे लगवाए । उसने बताया कि कलकत्ता से बैर की बाल सुंदरी प्रजाति के करीब सौ पौधे मंगवाये और इसकी बुआई सहित करीब 45 हजााारर रुपए का खर्चा आया । पहले साल में ही इसके फल लगना शुरू हो गये और यह लागत अब दूसरे साल में ही निकल गई है ।

बैर की पौधे को पानी भी कम पिलाना पड़ता है । साथ ही एक पौधे के करीब दूसरे वर्ष में 40 किलो की पैदावार मिली है और पौधे की हर साल कटाई और छंगाई की जाती है इसलिए उसने इसके साथ उसने बकरी पालन का कार्य भी शुरू किया । बागवानी के साथ बकरी पालन से उसे अच्छा मुनाफा मिल रहा है।

जाट ने किसानों से खेती के साथ-साथ बागवानी का कार्य करने की भी अपील की है ताकि खेती के साथ और अच्छा मुनाफा कमाया जा सके।

Next Story