जाट अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के जिला महासचिव नियुक्त

जाट अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के जिला महासचिव नियुक्त
X

भीलवाड़ा । अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष माननीय अनुपम प्रेम कुमार बैगी, दिल्ली सीमापुरी के विधायक एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीर सिंह धींगान तथा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष माननीय तरुण पंडित के निर्देशानुसार अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस, भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार घुसर ने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया। इस क्रम में शंकर लाल जाट को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया। कार्यकारिणी विस्तार के अवसर पर समस्त नवनियुक्त जिला महासचिव को कांग्रेस के प्रधान नीरज गुर्जर द्वारा नियुक्ति पत्र सौंप कर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार घुसर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संगठन की नीतियों एवं निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मजदूरों, किसानों, युवाओं, बेरोजगारों एवं छात्रों के हितों के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करें। संगठन के इस विस्तार से समस्त कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। यह जानकारी राष्ट्रीय वंचित लोकमंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश देसाई ने दी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता कश्मीर शेख, अनवर भाई, जगदीश ओझा सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Next Story