जया मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में लेंगी भाग, जयपुर में होगा ग्रैंड फिनाले

भीलवाड़ा । जयपुर शहर में ग्लेमर और फैशन की चमक एक बार फिर देखने को मिलेगी। क्यूंकि 19 से 21 दिसम्बर तक जयपुर के जी स्टूडियो में फॉरएवर मिस यूनिवर्स सीजन-5 का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित होने जा रहा है। इस फाइनल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा शहर निवासी जया चौहान (माली) पत्नी मनीष चौहान (बिजयनगर) जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के फाईनल में भाग लेगी। फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित ब्यूटी पेजेंट और मिसेज इंडिया अवॉर्ड शो में जया चौहान को राजस्थान की संस्कृति, परंपराओं और पहचान को राष्ट्रीय मंच पर ले जाने का मौका मिला है। वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया कैटेगरी में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। यह प्रतियोगिता इस साल 19 से 21 दिसंबर तक जयपुर के जी स्टूडियों में होगी, जहाँ देश भर से चुनी गई प्रतियोगी अपनी कला, प्रतिभा और व्यक्तित्व का प्रदर्शन करेंगी। मिसेज जया चौहान स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक व माली समाज के अग्रणी नेता गोपाल लाल माली की सुपुत्री है। जया चौहान पिछले कई वर्षाें से फेशन की दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाती आ रही है। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस मेगा इंवेट के दौरान फॉरएवर मिस इंडिया, मिसेज इंडिया और मिस टीन इंडिया ब्यूटी पेजेंट्स के विजेताओं की जयपुर स्थित होटल रॉयल ऑर्चिड में क्राउन सेरेमनी भी आयोजित की जायेगी। इंवेट की कॉरियोग्राफी और निर्देशन अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फैशन कॉरियोग्राफर शाय लोबो करेंगे। शाय लोबो फेशन और ग्लेमर इंडस्ट्री का बड़ा नाम है, जो शाहरूख खान, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नाडिस जैसे कई बड़े बॉलिवुड सितारों के साथ काम कर चुके है। इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाईनर अपने कलेक्शन भी पेश करंेगे। जयपुर शहर इस ग्लेमेसरस इंवेट का मेजबान बनकर एक बार फिर फैशन जगत में अपनी खास पहचान दर्ज कराने का तैयार है।
