दो विद्यालयों व एक आंगनबाड़ी केंद्र पर जर्सीया वितरित की

दो विद्यालयों व एक आंगनबाड़ी केंद्र पर जर्सीया वितरित की
X

आकोला(रमेश चंद्र डाड)भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा द्वितीय चरण में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आपलियास व आंगनबाड़ी केंद्र चेनपरिया गांव के विधार्थियों को भामाशाह कन्हैयालाल गुर्जर, सौरभ अजमेरा, रश्मि बिरला के सहयोग से 75 जर्सियां वितरण की। परिषद सदस्यों द्वारा भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शाखा से शाखा अध्यक्ष भंवरलाल टेलर, सेवा प्रमुख अशोक अजमेरा, रतन सिंह गहलोत, दुर्गा प्रसाद मालपानी, कृष्णकांत शर्मा, सांवर लाल जाट आपलिया स, दलीचंद गुर्जर, गुलाबपुरा शाखा से पर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी व ऋषि राज, रेखा अजमेरा, शालू , निर्मला डांगी आदि परिषद सदस्य व मात्र शक्ति उपस्थित थी। प्रधानाध्यापक द्वारा सभी परिषद सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Tags

Next Story