दरीबा द्वारकाधीश मंदिर से आभूषण और मूर्तियां चोरी, सीसीटीवी में दिखे दो चोर
X
भीलवाड़ा। जिले के दरिबा गांव में बीती रात को दो अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण और भगवान की दो मूर्तियां चुरा ली। चोरी की वारदात में शामिल दो लोग सीसीटीवी में कैद भी हुए है। जानकारी के अनुसार पुर थाना क्षेत्र दरिबा गांव में द्वारकाधीश मंदिर के ताले तोडक़र चोरों ने भगवान के गले से तीन मांदलिये, दो सोने के मोती, चांदी के कड़े, सोने के कान के झूमके, डायमंड का हार और भगवान की दो मूर्तियां चुरा ली। चोरों ने दानपेटी को भी तोड़ा और नकदी निकालकर पेटी को मंदिर के पीछे फेंक दी। दो चोर सीसीटीवी में कैद हुए, इस संबंध में मामला पुर थाने में दर्ज कराया है।
Next Story