रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर झांसी उत्सव आयोजित

भीलवाड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा महानगर की एसएमएम गर्ल्स कॉलेज इकाई ने सोमवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में झांसी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में चित्तौड़ प्रांत के प्रांत मंत्री जितेंद्र लोधा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इकाई अध्यक्ष शिप्रा सोनी और सचिव सोनिया माली ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे और उन्हीं की स्मृति में प्रतिवर्ष यह जयंती उत्सव मनाया जाता है। उन्होंने विद्यालय परिवार का वर्षभर सहयोग के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुशर्मा ने विद्यार्थी परिषद और प्रांत मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि परिषद छात्रों और युवाओं में राष्ट्र पुनर्निर्माण की भावना जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। प्रांत मंत्री जितेंद्र लोधा ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, उनके साहस और देश के लिए योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक वीरेंद्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री ऋतिक मेहरा, महानगर राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक प्रतिभा धाकड़ सहित निधि, चारुल, निशा, प्रियांका, आरती, प्रांजल और अंजली समेत अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।
