जीनगर बने राजस्थान पत्रकार परिषद भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष

जीनगर बने राजस्थान पत्रकार परिषद भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष
X

भीलवाड़ा । राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रोहित सोनी की सहमति से और गिरिराज अग्रवाल की अनुशंसा पर भीलवाड़ा का जिलाध्यक्ष राजेश जीनगर को बनाया गया है। जीनगर ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1998 में बतौर फोटो जर्नलिस्ट के रूप सांयकालीन समाचार पत्र दैनिक सनमुन से की थी। जिसके बाद कई राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों से जुड़े। पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर वर्ष 2010 में जिलास्तर पर जिले की पहली महिला कलेक्टर मंजू राजपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। इसके साथ कई सामाजिक संस्थाओं ने भी उनकी सराहनीय सेवाओं को लेकर सम्मानित किया है।

जीनगर ने कहा क‍ि फोटो जर्नलिस्ट से जिलाध्यक्ष बनने तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। इस सफर में कई तरह के उतार चढ़ाव देखे हैं। भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद सभी संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को साथ लेकर चलना जीनगर की पहली प्राथमिकता रहेगी।

Tags

Next Story