जिन्दल सॉ लि. के प्लान्ट परिसर मे हुआ 7th जी क्रिकेट टूर्नामेन्ट का समापन
भीलवाड़ा हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी जिन्दल सॉ लि.परिसर में छः दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कम्पनी के ही विभिन्न विभागों को आपस में जोड़कर 8 टीमों का गठन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 27.01.2024 को किया गया। उक्त टूर्नामेन्ट मे आज दिनांक 01.02.2025 को क्रेशर तथा इलेक्ट्रीकल दोनों टीमों के मध्य फाईलन मैच खेला गया, जिसमें इलेक्ट्रीकल डिपार्टमेन्ट द्वारा पहले बल्लेजबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 191 रन बनाकर 192 का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए क्रशर डिपार्टमेन्ट की टीम ने निर्धारित लक्ष्य से दूर रह गई और उपविजेता रही। उक्त क्रिकेट टूर्नामेन्ट के समापन के अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों के सदस्यों को कम्पनी के डॉ0 शशि भूषण सिन्हा ;भ्मंक भ्त् -ंउचय ।कउपदद्धए श्रीग्लेन रोड्रीग्स (इलेक्ट्रिक हैड), विनोद माथुर और राजेन्द्र गौड़ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उनके द्वारा वहां पर उपस्थित सभी लोगों एवं दर्शकों को जीवन में खेलों की महत्ता को बताया व यह संदेश दिया कि जीवन मे कार्य के साथ-ंउचयसाथ मनोरंजन, उत्तम स्वास्थ्य भी आवश्यक है। उक्त टूर्नामेन्ट में कुल 15 मैच खेले गये है जिसमें 8 टीमों को दो अलग-ंउचयअलग ग्रुपों मे बांटा गया। प्रत्येक टीम द्वारा कम से कम 3 लीग मैच खेले गये है तथा दो सेमीफाईनल व उसके बाद आज दिनांक को फाईनल मैच खेला गया जिसमें इलेक्ट्रीकल टीम विजेता रही।
खेल आयोजन से कार्यक्षैत्र का वातावरण तनावमुक्त बनता है व सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों में सामंजस्यता ब-सजयती है जो कि इस प्रकार के खेलों के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकती है, उन्होने भविष्य मे भी अधिक से अधिक कर्मचारियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ0 शशि भूषण सिन्हा व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। जिन्दल सॉ लि0 के प्लान्ट परिसर मे इस टूर्नामन्ट के आयोजन से प्लान्ट मे सभी अधिकारियों/कर्मचारियां मे काफी उत्साह दिखाई दिया। सभी अधिकारियों ने प्रतियेगिता के सभी प्रतिभागियों को