जोधड़ास ओवरब्रिज निर्माण फिर से शुरू, ठेकेदार ने समय और पेनल्टी में राहत मांगी

भीलवाड़ा। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की फटकार के बाद जोधड़ास चौराहे पर लंबे समय से रुके रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण आखिरकार फिर से शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत नगर विकास न्यास के माध्यम से कराया जा रहा है।
1.10 किमी लंबे इस फोरलेन आरओबी की चौड़ाई 21 मीटर है, और इसकी अनुमानित लागत 52.5 करोड़ रुपए है। काम अभी भी मंथर गति से चल रहा है, लेकिन पहले ही एक स्लैब कास्ट कर दिया गया है।
ठेकेदार ने अब यूआईटी सेक्रेटरी ललित गोयल को पत्र लिखकर प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 31 जुलाई 2026 तक का समय मांगा है। साथ ही, उन पर लगी पेनल्टी को माफ करने की भी गुहार लगाई है।
इससे पहले, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा हाल ही में भीलवाड़ा आए थे। सर्किट हाउस में उन्होंने कई सालों से अधूरे पड़े आरओबी के काम का मुद्दा उठाया और ठेकेदार मैसर्स एसजीसीसीएल एमएमपीएल (जेवी) के प्रतिनिधि को बुलाकर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तीन दिन में यह बताओ कि कितना काम कर सकते हो।
इसके बाद ठेकेदार ने आरओबी का काम फिर से शुरू किया। हालांकि गति अभी भी अपेक्षित नहीं है। ठेकेदार ने सेक्रेटरी को लिखे पत्र में कहा है कि वह डबल मैनपावर और मशीनरी लगाकर जल्द से जल्द प्रोजेक्ट पूरा करने का प्रयास करेंगे। साथ ही यूआईटी द्वारा हुई देरी के कारण पेनल्टी को माफ करने की भी अपील की है।
