पारोली थाना पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 4 हजार टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त

भीलवाड़ा। जिले के पारोली थाना क्षेत्र में पारोली थाना पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 4000 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है। यह कार्रवाई छितर सिंह जी का खेड़ा गांव में की गई, जहां लंबे समय से अवैध बजरी भंडारण की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं।
पारोली थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी के भंडारण की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पारोली थाना पुलिस एवं माइनिंग डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
टीम ने जांच के दौरान मौके पर अवैध रूप से संग्रहित बजरी को जब्त किया और नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। खनन विभाग द्वारा जब्त बजरी के संबंध में आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है तथा संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
