सोनोग्राफी सेंटर अवैध झोलाछाप चिकित्सक पर पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की संयुक्त कार्रवाई

सोनोग्राफी सेंटर अवैध झोलाछाप चिकित्सक पर पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की संयुक्त कार्रवाई
X



भीलवाड़ा, । सोनोग्राफी सेंटर व एमटीपी एक्ट के तहत आज भीलवाड़ा के निजी सोनोग्राफी सेंटर भारद्वाज अल्ट्रासाउंड एवं अवैध क्लिनिक हरिपुरा मांडल पर कार्रवाई की गई, यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी द्वारा दी गईl

जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशन पर सीएमएचओ डॉक्टर गोस्वामी द्वारा जांच कमेटी गठित की गई जिसमें जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा, ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर मनीष कुमार, पीसीपीएनडीटी समन्वयक रामस्वरूप सेन द्वारा सोनोग्राफी सेंटर भारद्वाज अल्ट्रासाउंड पर गहन निरीक्षण परीक्षण उपरांत पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सोनोग्राफी मशीन सीजर की कार्रवाई की गई l

उधर मांडल के हरिपुरा चौराहे पर स्थित क्लीनिक पर झोलाछाप सुरेश कुमार लावण्या क्लीनिक बंद करके भाग गया जिस पर विभाग द्वारा उपखंड अधिकारी मांडल छोटू लाल शर्मा के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सामग्री सीजर की कार्रवाई कर पुलिस कार्रवाई की गई l समाचार लिखे जाने तक चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न कार्रवाई की जा रही है l

Next Story